मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

 

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है
अब क्या बतायू मोहन….
अब क्या बतायू मोहन आराम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है
मुझे और अब किसी की परवाह भी नहीं है
तेरी बदौलतों से…
तेरी बदौलतों से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होगा
मुझ जैसा बन्दा परवर भला ऐसा कौन होगा
थामा है तेरा दामन …
थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

Leave a Comment