Khatu Shyam |
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है||
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता
बिन बोले भक्तो की बिगड़ी बनाता,
मिलता न किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है||
तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा
कैसे चलेगा समझ ना आता
तुम धीर बंधाते हो तो सांसे चलती है
मुझे समझ न आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है ||
परिवार मेरा तो तेरे गुण है गाता
दोषी तो मैं हु उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है ||
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओं,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है||
Haara hoon baba par tujhpe bharosa hai Lyrics by Kanhaiya Mittal
Haara hoon baba par tujhpe bharosa hai,
Jeetunga ek din mera dil ye kehta hai,
Mere maazi ban jaao meri naav chala jaao,
Bete ko baba shyam gale laga jaao,
Haara hoon baba par tujhpe bharosa hai.
Jeetunga ek din mera dil ye kehta hai,