भक्तो स्वर्गा से आयो है सन्देश भजन हिंदी लिरिक्स – अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
भक्तो स्वर्गा से आयो है सन्देश,
बुलावो आग्यो राम को…..
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू बेटा से बात,
भाई भाई प्रेम से रहना,
जाना है सबको उसके पास,
बुलावो आग्यो राम को…..
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू बहु से बात,
मैं तोह मारो धर्म निभादि,
बांध के रखियो ये परिवार,
बुलावो आग्यो राम को…..
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू पति से बात,
रोली मोली चुनड़ी मेहँदी,
मोतियन से भर दो मेरी मांग,
बुलावो आग्यो राम को…..
भक्तो स्वर्गा से आयो है सन्देश,
बुलावो आग्यो राम को…..
एक मिनट की मोहलत दे दो,
करू कन्हैया से बात,
जीवन मेरा बित गया अब,
कर दो भवसागर से पार,
बुलावो आग्यो राम को…..
other Popular Bhajans of Anirudhhacharya
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया लिरिक्स – अनिरुद्धाचार्य जी
तेरे फूलों से भी प्यार तेरे काँटों से भी प्यार भजन लिरिक्स
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी लिरिक्स – Anirudhacharya Ji Bhajan
ना भूलूं मै तुझको हे दाता दयालु लिरिक्स- Anirudhhacharya ji
बसाकर तेरी मूर्ति उतारू में गिरधर तेरी आरती लिरिक्स
मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स
इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स
ओ पापी मन करले भजन मौका मिला है तो करले जतन लिरिक्स
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स








