शाम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है भजन अनिरुद्धाचार्य जी महाराज द्वारा गाया गया एक सुंदर भजन है जिसमें भक्त अपने प्रिय श्याम के दर्शन की अभिलाषा व्यक्त करता है। यह भजन प्रेम, भक्ति और विश्वास से भरपूर है।
शाम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स
खुश हो जाए गर सावरिया किस्मत को चमका देता,
हाथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन धन्य बना देता,
यह बातें सोच विचारू मैं, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने।
गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा,
पूरा है विश्वास है कभी तू तूफ़ानों से निकालेगा,
ये तन मन तुझपे वारू मैं, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने।
श्याम के आगे मुझको तो ये दुनिया फिकी लगती है,
जिस मोह में और जान है वो इतनी नज़दीकी लगती है,
अपनी तक़दीर संवारू मैं, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,
ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने।
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है
other Popular Bhajans of Anirudhhacharya
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया लिरिक्स – अनिरुद्धाचार्य जी
तेरे फूलों से भी प्यार तेरे काँटों से भी प्यार भजन लिरिक्स
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी लिरिक्स – Anirudhacharya Ji Bhajan
ना भूलूं मै तुझको हे दाता दयालु लिरिक्स- Anirudhhacharya ji
बसाकर तेरी मूर्ति उतारू में गिरधर तेरी आरती लिरिक्स
मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स
इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स
ओ पापी मन करले भजन मौका मिला है तो करले जतन लिरिक्स
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स








