मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा भजन अनिरुद्धाचार्य जी महाराज द्वारा गाया गया एक अत्यंत प्रेरणादायक भजन है, जो जीवन की अस्थिरता और भक्ति के महत्व को दर्शाता है। इस भजन के माध्यम से संत संदेश देते हैं कि संसारिक मोह माया क्षणभंगुर है और मनुष्य को सच्चे कर्म व भक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए।
मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा लिरिक्स
मान मेरा कहना,
नहीं तो पछतायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मात पिता तेरा,
कुटुंब कबीला…
विपदा पड़े पर,
कोई ना किसी का…
एक दिन हंसा,
अकेला उड़ जायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा।
बेटा बेटा क्या करता है…
बेटा तेरा एक दिन,
पड़ोसी बन जायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा।
बेटी बेटी क्या करता है…
बेटी तेरी एक दिन,
जमाई ले जायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा…
पड़ोसी पड़ोसी क्या करता है…
पड़ोसी तो एक दिन,
जला कर चला जायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा…
धन दौलत तेरे,
कोठी रे बंगले…
इनसे ममता,
छोड़ दे पगले…
सब कुछ तेरा,
यहीं रह जायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा…
मनुष्ये जनम तूने,
पाया रे बन्दे…
करम ना कर तू,
जग में गंदे…
जैसा बीज बोया तू,
वैसा फल पायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा…
क्यों करता है मेरा मेरा,
इस जग में बन्दे कुछ नहीं तेरा…
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा…
मान मेरा…
मान मेरा कहना,
नहीं तो पछतायेगा…
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा.
others Bhajan
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया लिरिक्स – अनिरुद्धाचार्य जी
तेरे फूलों से भी प्यार तेरे काँटों से भी प्यार भजन लिरिक्स
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी लिरिक्स – Anirudhacharya Ji Bhajan
ना भूलूं मै तुझको हे दाता दयालु लिरिक्स- Anirudhhacharya ji
बसाकर तेरी मूर्ति उतारू में गिरधर तेरी आरती लिरिक्स
मत होना मन बाँवरे उदास ये सांवरा जरुर आएगा लिरिक्स
इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स
ओ पापी मन करले भजन मौका मिला है तो करले जतन लिरिक्स
मेरा कोई न सहारा बिन तेरे लिरिक्स








