करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया एक सुंदर भक्ति भजन है जिसे अनिरुद्धाचार्य जी ने गाया है। इस भजन में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम, आभार और भक्ति की भावना को बड़े ही मधुर स्वर में व्यक्त किया गया है।
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया भजन लिरिक्स
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया,
खुशियां जो दी है उसका भी शुक्रिया,
हम तेरा दियां खाये तेरा ही गुण गाये,
जीवन दिया जो उसका बह शुक्रिया,
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया।
जब से देखी तेरी ये मूरत,
दिल में उतर गई बस तेरी सूरत,
तेरा दर्शन मुझे मिला मुरझाया फूल खिला,
नज़रे जो दी है उसका भी शुक्रिया,
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया।
हर पल जुबा पे नाम हो तेरा,
तेरा गुण गान करना काम हो मेरा,
तेरा सुमिरन सदा करू तेरा ही ध्यान धरु,
वाणी जो दी है उसका भी शुक्रिया,
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया।
तेरी कृपा से लग्न ये लगी है,
सोई हुई तकदीर जगी है,
तेरी भक्ति मुझे मिली जीवन को राह मिली,
भक्ति जो दी है उसका भी शुक्रिया,
करते है कान्हा तेरा हर पल शुक्रिया।
गायक: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
भजन प्रकार: कृष्ण भक्ति भजन
Other Bhajan









