छठ पूजा के गीत और भजन लिरिक्स

छठ पूजा का उत्सव  गीतों और भजनों के बिना अधूरा है। हर घाट, हर घर में गाए जाने वाले ये पारंपरिक और लोकप्रिय गीत व्रतियों की भक्ति और श्रद्धा को दर्शाते हैं। यहाँ हमने उन अनिवार्य गीतों और सूर्य भजनों का संग्रह प्रस्तुत किया है, जिन्हें गाए बिना छठ पूजा का अनुभव पूरा नहीं माना जाता। चाहे पारंपरिक गीत हों या आधुनिक लोकप्रिय भजन, हर गीत छठ पूजा की महिमा और उत्सव की रौनक को जीवंत बनाता है।

0Shares

Leave a Comment