ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी लिरिक्स – Anirudhacharya Ji Bhajan

ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी एक भावपूर्ण भक्ति भजन है जिसे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने गाया है। इस भजन में भक्त का अपने भगवान श्रीकृष्ण (सांवरे) के प्रति अटूट विश्वास और समर्पण दिखाया गया है।

ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी भजन लिरिक्स

ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है।

विश्वास नानी और द्रोपदी का रंग लाया,
बहना का भाई बन खुद सांवरा आया।
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है।

मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता,
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता।
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है।

जो हार जाते हैं उनको जिताता है,
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है।
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी।
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है,
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है।

गायक: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
भजन प्रकार: कृष्ण भक्ति भजन

0Shares

Leave a Comment