तेरे फूलों से भी प्यार तेरे काँटों से भी प्यार भजन लिरिक्स

यह भजन तेरे फूलों से भी प्यार अनिरुद्धाचार्य जी द्वारा गाया गया है। इसे भगवान को समर्पित किया गया है और भक्ति में डूबकर गाया जाता है।

भजन लिरिक्स: तेरे फूलों से भी प्यार

तेरे फूलों से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार,
तू जो भी देना चाहे देदे मेरे करतार,

तेरी मर्ज़ी में विधाता कोई छुपा बड़ा राज़,
दुनिया चाहे हमसे रूठे तू ना होना नाराज़,
तुझे वंदन है बार बार हमको करले तू स्वीकार,
तू जो भी देना चाहे देदे मेरे करतार,
तेरे फूलों से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार,

हमको दोनो है पसंद, तेरी धूप और छाँव,
दाता किसी भी दिशा में ले चल ज़िंदगी की नाव,
चाहे हमे लगादे पार या डुबो दे मझदार,
तू जो भी देना चाहे देदे मेरे करतार,
तेरे फूलों से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार,

चाहे सुख दे या दुख, चाहे खुशी दे या गम,
मालिक जैसे भी रखेगा वैसे रह लेंगे हम,
चाहे खुशी भरा संसार या दे आँसुओं की धार,
तू जो भी देना चाहे देदे मेरे करतार,
तेरे फूलों से भी प्यार, तेरे काँटों से भी प्यार,

गायक: अनिरुद्धाचार्य जी
भजन प्रकार: भक्ति भजन, भगवान को समर्पित भजन

0Shares

Leave a Comment