Song Credit : Rajanji maharaj
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ||
1. पतितो को पावन है करते कृपानिधि
पतितो को पावन है करते कृपानिधि ,
किये पाप है इस सुयस के सहारे ||
किये पाप है इस सुयस के सहारे ||
अगर नाथ देखोगे ……….
2. हमारे लिए क्यों देर क्यों हो ,
हमारे लिए क्यों देर क्यों हो ,
गणिका अजामिल लो पल भर में तारे ||
गणिका अजामिल लो पल भर में तारे ||
अगर नाथ देखोगे ……….
3. ये माना अधम है अपावन कुटिल है ,
ये माना अधम है अपावन कुटिल है ,
सब कुछ है लेकिन प्रभु हम तुम्हारे ||
सब कुछ है लेकिन प्रभु हम तुम्हारे ||
अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे ,
तो हम कैसे भव से लगेंगे किनारे ||