तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम
ओ मेरे अलबेले राम,
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम,
जो जो करालो मै तुम पर न्योछावर 2
दे दो सजा या इनाम
ओ मेरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
हार गया अपनी अकल लगा कर ,2
अब अपना सम्हालो इंतजाम
वो मेंरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
तेरी रज़ा मे अब करील है राज़ी 2
तेरे चरणों में जाना मुकाम
वो मेंरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम ओ मेरे अलबेले राम