Data Ek Ram Bhikhari Saari Duniya Lyrics in Hindi

 दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया,

राम एक देवता, पुजारी सारी दुनिया ।

 

द्वारे पे उसके जाके कोई भी पुकारता,

परम कृपा दे अपनी भव से उभारता,

हो परम कृपा दे अपनी भव से उभारता,

ऐसे दीनानाथ पे बलिहारी सारी दुनिया ।

दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया,

राम एक देवता, पुजारी सारी दुनिया ।

 

दो दिन का जीवन प्राणी कर ले विचार तू,

प्यारे प्रभु को अपने मन में निहार तू,

हो प्यारे प्रभु को अपने मन में निहार तू,

बिना हरी नाम के दुखिआरी सारी दुनिया ।

दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया,

राम एक देवता, पुजारी सारी दुनिया ।

 

नाम का प्रकाश जब अंदर जगायेगा,

प्यारे श्री राम का तू दर्शन पायेगा,

हो प्यारे श्री राम का तू दर्शन पायेगा,

ज्योति से जिसकी है उजयारी सारी दुनिया ।

 

दाता एक राम भिखारी सारी दुनिया,

राम एक देवता, पुजारी सारी दुनिया ।

0Shares

Leave a Comment